सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistani hackers
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (19:50 IST)

पाकिस्‍तानी हैकर्स ने हैक की विश्वविद्यालय की वेबसाइट

पाकिस्‍तानी हैकर्स ने हैक की विश्वविद्यालय की वेबसाइट - Pakistani hackers
कोच्चि। राष्ट्रीय हरित अधिकरण की वेबसाइट पर साइबर हमला किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को एक समूह ने एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया और इस पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा डाल दिया।
 
केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशियन स्ट्डीज (केयूएफओएस) के अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह इस घटना पर गौर करने के बाद राज्य पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवा दी है।
 
केयूएफओएस के पंजीयक वीएम विक्टर जॉर्ज ने कहा, इस घटना की गंभीर प्रकृति को देखते हुए हमने तत्काल ही सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी। उन्होंने हमारी वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा डाल दिया था। उन्होंने कहा कि वेबसाइट बनाने का काम चल रहा है और जल्दी ही इसे बहाल कर दिया जाएगा।
 
जिस समूह ने एनजीटी की वेबसाइट को हैक किया था, उन्होंने यह दावा किया था कि यह नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए लक्षित हमलों का बदला है।
 
भारतीय सेना के विशेष बलों ने 29 सितंबर को लक्षित हमलों के दौरान नियंत्रण रेखा के पार सात आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बच्चे के शरीर से अलग की 18 सेमी लंबी पूंछ