शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan Playing 'Dangerous Game' in Kulbhushan Jadhav case: Parrikar
Written By
Last Modified: पणजी , शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (09:01 IST)

जाधव मामले में खतरनाक खेल खेल रहा है पाकिस्तान :पर्रिकर

जाधव मामले में खतरनाक खेल खेल रहा है पाकिस्तान :पर्रिकर - Pakistan Playing 'Dangerous Game' in Kulbhushan Jadhav case: Parrikar
पणजी। पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के मामले में एक खतरनाक खेल खेल रहा है। जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान ने मौत की सजा सुनाई है।
 
गोवा के मुख्यमंत्री ने दूरदर्शन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'पाकिस्तान खतरनाक खेल खेल रहा है। पाकिस्तान खुद को भले ही कैसा भी दिखाए, लेकिन उसे समझना चाहिए कि यदि भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसके पास मुकाबला करने की ताकत नहीं है।'
 
उन्होंने कहा, 'लेकिन हम शांतिप्रिय हैं। हम उकसावा नहीं चाहते, इसलिए उन्हें जाधव को वापस भेज देना चाहिए।' उन्होंने कहा, कि पहले उन्होंने जाधव का अपहरण किया। वह पाकिस्तान में नहीं थे। वह ईरान में थे। ईरान ने कहा है कि तालिबान ने उनका अपहरण किया और वह उन्हें पाकिस्तान ले गया। पाकिस्तान की कुछ न कुछ करने की आदत है।
 
पर्रिकर ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उचित जवाब दिया है कि यदि जाधव को पाकिस्तान फांसी पर लटकाता है, तो भारत चुप नहीं बैठेगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में फिर बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी राज्य रानी एक्सप्रेस