शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Owaisi says, It border will be strong, my country will be strong
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 2 मार्च 2019 (14:19 IST)

राग ओवैसी, सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत

राग ओवैसी, सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत - Owaisi says, It border will be strong, my country will be strong
नई दिल्ली। एआईएमआईएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत।
 
भाजपा पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि मेरे मुसलमान होने पर शायद तुम्हें शक होगा कि ये वफादार है या देशद्रोही है। मगर सुनो मेरी एक बात को। अगर भाजपा यह कह रही है कि मेरा बूथ सबसे मजबूत तो मैं कह रहा हूं कि मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत। 
 
हालांकि एनएनआई के इस ट्‍वीट के बाद जहां कुछ लोगों ने ओवैसी की तारीफ की वहीं कुछ ने उन्हें आड़े हाथों लिया। ओमप्रकाश चौहान नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि यह तो वही हैं न जो कहते हैं कि भारत माता की जय नहीं बोलूंगा और सिनेमाघरों में राष्ट्रगीत नहीं होना चाहिए। 
 
एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि इनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार कहा था कि कुछ समय के लिए पुलिस को हटा लो फिर बताएंगे कि कैसे 25 प्रतिशत लोग 75 फीसदी लोगों को मारते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019, दिल्ली से आप के छह उम्मीदवार घोषित