गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Outbreak of cold wave and dense fog in North India
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (09:32 IST)

Weather Updates: Weather Updates: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, 250 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

Weather Updates: Weather Updates: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, 250 से ज्यादा ट्रेनें रद्द - Outbreak of cold wave and dense fog in North India
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तरप्रदेश और बिहार तक घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर घने कोहरे का कहर दिखना शुरू हो गया है। जहां दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर दिख रहा है, वहीं उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कोहराम दिख रहा है। कोहरे के चलते 250 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
 
यूपी-बिहार से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे की मोटी चादर देखने को मिल रही है जिसकी वजह से लगातार सड़क हादसे भी हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्से कोहरे की चादर में लिपटे रहेंगे।
 
उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में अगले 4 दिन 'घने से बहुत घना कोहरा' छाया रह सकता है जिससे ट्रेनों तथा उड़ानों को रद्द किया जा सकता है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है। यूपी, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और उत्तर भारत के कुछ अन्य हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।
 
कश्मीर में हुआ शीतलहर का प्रकोप तेज : इस बीच पूरे कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया, क्योंकि 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि 'चिल्लाई कलां' से 1 दिन पहले तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। 'चिल्लाई कलां' 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों पर एक या दो भारी बारिश के साथ हल्की बारिश हुई। दक्षिण केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश और असम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। घने कोहरे की चादर पंजाब से लेकर उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली तक गंगा के मैदानी इलाकों में देखी गई। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में रहा।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और हरियाणा में पंजाब से लेकर उत्तरप्रदेश तक भारत गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश संभव है। तटीय तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और असम और अरुणाचलप्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta