गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NTA declared the results of re-exam for NEET-UG
Last Updated : सोमवार, 1 जुलाई 2024 (11:54 IST)

NTA ने NEET UG के लिए पुन: परीक्षा के परिणाम घोषित किए, संशोधित रैंक सूची जारी

NEET Exams
NEET UG : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) के लिए पुन: परीक्षा (Re-exam) के परिणाम घोषित किए और संशोधित रैंक सूची जारी की। अधिकारियों ने नई दिल्ली में यह जानकारी दी। एनटीए ने 5 मई को आयोजित की गई परीक्षा में 6 केंद्रों पर देरी से परीक्षा शुरू होने के कारण समय के नुकसान की भरपाई के लिए 1,563 परीक्षार्थियों को कृपांक दिए गए थे। इन्हीं परीक्षार्थियों की पुन: परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद यह संशोधित परिणाम जारी किया गया है।
 
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद 23 जून को 7 केंद्रों पर आयोजित की गई पुन: परीक्षा में 1,563 परीक्षार्थियों में से 48 प्रतिशत उपस्थित नहीं हुए थे। एनटीए के अधिकारियों ने बताया कि 1,563 परीक्षार्थियों में से 813 ने दोबारा परीक्षा दी जबकि अन्य ने कृपांक छोड़ने का विकल्प चुना।
 
चंडीगढ़ केंद्र में एक भी परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुआ : चंडीगढ़ केंद्र में सिर्फ 2 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, वहां एक भी परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुआ। जांच के घेरे में आए हरियाणा के झज्जर जिले के केंद्र पर 58 प्रतिशत उपस्थिति रही, जहां 494 परीक्षार्थियों में से 287 ने पुन: परीक्षा दी। आरोप लगे थे कि कृपांक की वजह से हरियाणा के एक ही केंद्र से 6 परीक्षार्थियों के साथ 61 अन्य उम्मीदवारों को पूरे 720 अंक मिले। उच्चतम न्यायालय ने कृपांक को रद्द करने का आदेश दिया और पुन: परीक्षा का विकल्प दिया।
 
एनटीए के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि कम से कम 52 प्रतिशत (1,563 उम्मीदवारों में से 813) पुन: परीक्षा में शामिल हुए। चंडीगढ़ में कोई भी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुआ जबकि छत्तीसगढ़ से उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 291, गुजरात से 1, हरियाणा से 287 और मेघालय से 234 थी।
 
एनटीए की ओर से 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर नीट-यूजी का आयोजन किया गया था जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। लगभग 24 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पहले इसका परिणाम 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्दी पूरा हो जाने के कारण परिणाम 4 जून को घोषित कर दिए गए।
 
यह परीक्षा देने वाले 67 छात्रों ने 720 अंक हासिल किए, जो एनटीए के इतिहास में अभूतपूर्व है। इनमें हरियाणा के एक केंद्र के 6 छात्र भी शामिल थे जिससे अनियमितताओं का संदेह पैदा हो गया है। देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की जाती है।
 
प्रश्नपत्र लीक सहित अनियमितताओं के आरोपों के कारण विरोध प्रदर्शन हुए और अदालत में याचिकाएं दायर की गईं और विभिन्न वर्गों ने संपूर्ण रूप से पुन: परीक्षा की मांग की। हालांकि केंद्र ने कहा कि अनियमितताओं की घटनाएं स्थानीय स्तर पर हुई थीं और वह उन लाखों उम्मीदवारों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकता जिन्होंने उचित तरीके से परीक्षा पास की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रत्नागिरि में सड़क पर मगरमच्छ, लोगों में दहशत, वायरल हुआ वीडियो