• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Notbandi, digital payment, toll free helpline number, digital transaction
Written By
Last Modified: रविवार, 11 दिसंबर 2016 (18:51 IST)

डिजिटल भुगतान में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जल्द

डिजिटल भुगतान में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जल्द - Notbandi, digital payment, toll free helpline number, digital transaction
नई दिल्ली। देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एक टीवी चैनल व वेबसाइट शुरू करने के बाद देशव्यापी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर '14444' शुरू किया जाएगा। इस हेल्पलाइन का उद्देश्य लोगों को नकदीविहीन लेनदेन के प्रति शिक्षित करना तथा जरूरी मदद उपलब्ध कराना है। यह सेवा सप्ताह भर में शुरू होने की संभावना है।
सॉफ्टवेयर सेवा कंपनियों के संगठन नासकाम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने देशभर में जनता की मदद के लिए नासकाम की मदद मांगी थी। हमने उनसे देशव्यापी हेल्पलाइन नंबर का आग्रह किया, दूरसंचार विभाग ने 14444 नंबर जारी किया है। हम मदद के लिए कॉल सेंटर स्थापित कर रहे हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि इस पर काम चल रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि लोगों को डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरूक बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने शुक्रवार को एक टीवी चैनल 'डिजिशाला' शुरू किया, जो कि दूरदर्शन के डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। 
 
इसी तरह एक वेबसाइट 'कैशलेसइंडिया' भी शुरू की गई है। आईटी व विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से डिजिटल लेन-देन में 400 से 1,000 प्रतिशत की तेजी आई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एसबीआई पेश करेगा 25000 रुपए लिमिट वाला कार्ड