शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA filed charge sheet against Indian working for ISI
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (16:49 IST)

एनआईए ने आईएसआई के लिए काम करने वाले भारतीय के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

एनआईए ने आईएसआई के लिए काम करने वाले भारतीय के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया - NIA filed charge sheet against Indian working for ISI
विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश)। एनआईए ने भारत में जासूसी गतिविधियों की खातिर धन जुटाने के मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले एक भारतीय नागरिक के खिलाफ शुक्रवार को पूरक आरोप पत्र दायर किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

उन्होंने कहा कि गुजरात में गोधरा के रहने वाले इमरान याकूब गीतेली के खिलाफ पहला पूरक आरोप पत्र भारतीय दंड संहिता और अवैध गतिविधियां (निवारण) कानून (यूएपीए) के तहत आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया।

अधिकारी ने बताया कि नवंबर 2019 में भादंसं, यूएपीए और सरकारी गोपनीयता कानून की धाराओं के तहत विजयवाड़ा में मामला दर्ज किया गया था। पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के एजेंट और भारत में उनके सहयोगियों द्वारा देश के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का षड्यंत्र रचने के लिए मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष जून में 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें तीन नागरिक भी शामिल थे, जिनके पाकिस्तान में व्यावसायिक हित थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गजब का संयोग! जब-जब इंदौर में तेंदुआ घुसा, तब-तब शहर स्वच्छता में नंबर 1 बना...