बैरक नंबर 10 में 4 कैदियों के साथ रह रहे हैं नवजोत सिद्धू, इसी जेल में चुनावी प्रतिद्वंद्वी मजीठिया भी बंद हैं
पटियाला (पंजाब)। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला केंद्रीय कारागार की बैरक संख्या 10 में रखा गया है। सिद्धू को रोड रेज मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है। उन्होंने जेल में पहली रात खाना नहीं खाया। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सिद्धू को बैरक में 4 अन्य कैदियों के साथ रखा गया है। उन्होंने बताया कि सिद्धू ने जेल में पहली रात खाना नहीं खाया क्योंकि वह पहले ही खाना खाकर आए थे।
क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए 58 वर्षीय सिद्धू ने शुक्रवार को अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, जहां से उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 1988 के रोड रेज के एक मामले में सिद्धू को एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। सिद्धू को सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है, इसलिए उन्हें कारागार में काम भी करना होगा।
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया भी पटियाला जेल में बंद हैं, जिन्हें मादक पदार्थ से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। मजीठिया ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में सिद्धू को अमृतसर पूर्वी सीट से चुनौती दी थी, लेकिन दोनों आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी जीवन ज्योत कौर से हार गए थे।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने 34 साल पुराने मामले में बृहस्पतिवार को सिद्धू को एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी।