शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot Siddhu-Did you uproot terror or trees?
Written By

एयर स्ट्राइक पर सिद्धू ने उठाया सवाल, ट्‍विटर पर लोगों ने लगाई जमकर लताड़...

एयर स्ट्राइक पर सिद्धू ने उठाया सवाल, ट्‍विटर पर लोगों ने लगाई जमकर लताड़... - Navjot Siddhu-Did you uproot terror or trees?
भाजपा के पूर्व सांसद और अब पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोतसिंह सिद्धू ने हाल ही में पाकिस्तान जैश के आतंकी शिविरों पर बम बरसाने वाली वायुसेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि आतंकवादी गिराए गए या पेड़ गिराए गए। 
 
उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह सरकार का चुनावी हथकंडा था। सेना का राजीनतिकरण बंद होना चाहिए। उन्होंने यह भी पूछा कि 300 आतंकवादी मारे भी गए या नहीं। उन्होंने कहा- 'ऊंची दुकान फीके पकवान'।
 
दूसरी ओर सिद्धू के इस ट्‍वीट के बाद लोगों ने ट्‍विटर पर इस पूर्व क्रिकेटर को जमकर आड़े हाथों लिया। अमन गुप्ता नामक ट्‍विटर हैंडल पर लिखा गया कि सिद्धू साहब दिग्विजयसिंह और कपिल सिब्बल के बाद एक आप ही हैं जिससे मुझे यही उम्मीद थी। आज अगर आप भाजपा पर सवाल उठाते तो मैं कुछ नहीं कहता क्योंकि आपका अधिकार है। आप विपक्ष में हैं, लेकिन आप सेना पर सवाल उठा रहे हैं। आपको अपने देश की सेना शक्ति पर भरोसा नहीं है। शर्म आती है आप पर।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019, भाजपा के संकल्प पत्र के लिए मिले सुझाव