• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National news, Baba Ramdev, International Yoga Day, Delhi, Rajpath, yoga, religion, Dubai, Muslims, Hindus
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 19 जून 2016 (21:06 IST)

'राजपथ' बना 'योगपथ', बाबा रामदेव बोले- 'योग से धर्म नहीं बदलता'

'राजपथ' बना 'योगपथ', बाबा रामदेव बोले- 'योग से धर्म नहीं बदलता' - National news, Baba Ramdev, International Yoga Day, Delhi, Rajpath, yoga, religion, Dubai, Muslims, Hindus
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से दो दिन पहले आज राजपथ योगपथ बन गया। यहां पर बाबा रामदेव की अगुवाई में रिहर्सल किया जा रहा है। इसमें बाबा ने कहा कि हमारे माननीय पीएम मोदी जी ने योग का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। सवा सौ करोड़ लोगों का मान बढ़ाया है। समाचार लिखे जाने तक बाबा रामदेव संगीत की धुन पर योग कर रहे थे और उनके साथ हजारों लोग भी योग करते रहे। कैलाश खेर के साथ भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी संगीत प्रस्तुति दी। 
बाबा रामदेव ने कहा कि मैं सुबह ही दुबई से आया हूं। वहां पर 40 हजार लोगों ने योग किया, जो वहां के इतिहास में पहली बार हुआ है। बाबा ने बताया कि मैंने दुबई के लोगों से कहा कि आप ओम की जगह 'आमीन' भी बोल सकते हैं, लेकिन लोगों ने 'ओम' बोलना स्वीकार किया। 
 
रामदेव के अुनसार सूर्य नमस्कार करने के लिए मैंने एक मुसलमान लड़के को बुलाया और सबसे कहा कि अगर योग करने से अगर ये लड़का मुसलमान से हिंदू बन जाए तो कोई न करना, पर सूर्य नमस्कार के बाद वो लड़का मुसलमान ही बना रहा तो योग करने से किसी का धर्म नहीं बदलता। मुसलमान मुसलमान ही रहता है और हिंदू भी हिंदू ही रहता है। 
 
रामदेव ने कहा कि योग किसी धर्म विशेष का नहीं है। इसे सभी धर्म के लोग कर सकते हैं। रिहर्सल के दौरान बाबा के साथ केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू, सांसद मनोज तिवारी और गायक कैलाश खेर भी मौजूद थे। कैलाश खेर ने अपने मशहूर गीतों की प्रस्तुति से समा बांधा। 
 
बाबा रामदेव इंसान नहीं अवधूत हैं : दो गीत प्रस्तुत करने के बाद खेर ने कहा कि बाबा रामदेव कोई इंसान नहीं हैं, वे तो अवधूत के रुप में हमारे बीच आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं विदेशी काली धोती और विदेशी जूते जरूर पहनकर यहां आया हूं लेकिन सीने पर अपना देशी कुर्ता ही है। 

देर रात कैलाश खेर ने 'बम लहरी'  का भजन गाकर बाबा रामदेव और हजारों लोगों को संगीत के साथ योग करवाया। खेर से पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने 'तेरे जैसा यार कहां' गीत गाकर रंग जमाया। 
 
191 देश में योग दिवस : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि देश से ज्यादा विदेश में हो रहा है। 191 देश में योग दिवस मनाया जा रहा है, केवल लीबिया और यमन को छोड़कर। हर देश में पिछले साल के मुकाबले इस बार दोगुनी भागीदारी हो रही है।

योग को पूरे विश्‍व की स्‍वीकृति : रिहर्सल में शामिल हुए अरुण जेटली ने कहा कि योग को पूरे विश्‍व की स्‍वीकृति मिल चुकी है। पूरी दुनिया में योग को पहुंचाने में रामदेव की विशेष भूमिका रही है। जेटली ने कहा कि योग का संदेश पूरे देश में जा रहा है। चंडीगढ़ के कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने से उत्‍साह।  
ये भी पढ़ें
गडकरी की नेताओं को नसीहत, मंत्री पद हासिल करने के पीछे न भागें