सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Central Government
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (16:56 IST)

हमने राजनीति नहीं की, विकास किया है : मोदी

हमने राजनीति नहीं की, विकास किया है : मोदी - Narendra Modi, Central Government
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां कहा कि हमने राजनीति नहीं की है, बल्कि हमने विकास किया है और जो कहा है, उसे पूरा किया और आगे भी जो कहेंगे, उसे पूरा करके दिखाएंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी आज हल्की बारिश के बीच खेलगांव में पंद्रह हजार एक सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने क​हा कि हमने जो वादा किया है उसे पूरा किया है, जो परियोजनाएं, योजनाएं हमने शुरू कीं, उसे पूरी भी की हैं।
 
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले घोषणाएं करना, पत्थर लगवाना, यह खेल सालों से चला आया है। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यही थी, जिसे खत्म करने में हमें जबरदस्त ताकत लगानी पड़ी जिसकी आप कल्पना तक नहीं कर सकते।
 
प्रधानमंत्री ने शुरुआती सम्बोधन मेवाड़ में देने के बाद कहा कि सारी व्यवस्थाओं में इतनी अधिक बुराइयां प्रवेश कर चुकी थीं कि यदि कोई ढीला ढाला इंसान होता तो वह देखकर ही डर जाता, लेकिन हमें चुनौतियों को चुनौती देने की आदत भी है और चुनौतियों को स्वीकार करते हुए रास्ते खोलते हुए देश को आगे ले जाने की ताकत भी रखते हैं।
 
उन्होंने राजस्थान की तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर विकास के कार्यों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्ष 2006 में चम्बल पर ‘हैंगिग ब्रिज’ (झुलते पुल) का निर्माण शुरू किया। कुछ करोड रुपए  की लागत से उसे भी ग्यारह साल में पूरा नहीं कर पाई। अंतत: इसे हमारी सरकार ने पूरा करके दिखाया है और इसका आज लोकार्पण किया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मुंबई में मूसलधार बारिश, चारों ओर पानी ही पानी, लालबाग के राजा के दर्शन बंद...