मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Meera Kumar
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जून 2017 (15:59 IST)

राष्ट्रपति चुनाव विचारधारा, सिद्धांतों की लड़ाई : सोनिया

राष्ट्रपति चुनाव विचारधारा, सिद्धांतों की लड़ाई : सोनिया - Meera Kumar
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव को बुधवार को विचारधाराओं और सिद्धांतों की लड़ाई करार दिया और कहा कि विपक्ष इसे लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सोनिया ने कहा कि हमारे लिए यह विचारधाराओं, सिद्धांतों एवं सत्य की लड़ाई है और हम इसे लड़ेंगे। मीरा कुमार बुधवार को जब संसद भवन में अपना नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंचीं तो इस अवसर पर सोनिया गांधी के नेतृत्व में 17 विपक्षी दलों के नेता उनके साथ थे।

सूत्रों ने बताया कि मीरा के नामांकन सेटों में से एक में उनके नाम का प्रस्ताव सोनिया ने किया है। अवकाश पर विदेश गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मीरा उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसने देश एवं इसके लोगों को बांध रखा है।

राहुल ने ट्वीट किया कि विभाजनकारी विचारधारा के खिलाफ वे उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसने एक राष्ट्र और लोगों के रूप में हमें बांध रखा है। मीरा कुमारजी के हमारी उम्मीदवार होने पर हमें गर्व है। (भाषा)