रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamata Banerjee, Notbandi, Central Government
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (23:17 IST)

ममता बनर्जी बोलीं, नोटबंदी सबसे बड़ी आपदा...

ममता बनर्जी बोलीं, नोटबंदी सबसे बड़ी आपदा... - Mamata Banerjee, Notbandi, Central Government
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार का नोटबंदी का फैसला सबसे बड़ी आपदा थी और इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। इसने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तबाह कर दिया है।  
       
सुश्री बनर्जी ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर कहा, जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि नोटबंदी का फैसला सबसे बड़ी त्रासदी थी और इसने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तबाह कर दिया है। 
 
इसके बाद केन्द्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर कानून (जीएसटी) के रूप में बड़ा जोखिम लिया, लेकिन सरकार ने उपयुक्त योजनाएं बनाए बगैर इसे इतनी जल्दबाजी में क्यों लागू किया और इससे सबसे अधिक आम लोग तथा व्यापारी वर्ग प्रभावित हुआ है। इस मामले में पूरी जांच कराए जाने की आवश्यकता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने दी पाकिस्तान को चेतावनी...