• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi meeting with Congress leaders of Assam
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (18:18 IST)

Kharge and Rahul: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खरगे और राहुल की असम कांग्रेस के साथ बैठक

Kharge and Rahul: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खरगे और राहुल की असम कांग्रेस के साथ बैठक - Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi meeting with Congress leaders of Assam
Kharge and Rahul: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को पार्टी की असम इकाई के नेताओं के साथ बैठक की जिसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई।
 
पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी महासचिव एवं असम प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा, सांसद गौरव गोगोई, अब्दुल खालिक और कई अन्य नेता मौजूद थे।
 
बैठक के बाद खरगे ने ट्वीट किया कि असम में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। हम संगठन को फिर से मजबूत कर रहे हैं। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों तक पहुंचना चाहिए और भाजपा के कुशासन और अक्षमता को उजागर करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने असम का निर्माण किया और राज्य में शांति, प्रगति और कल्याण सुनिश्चित किया। आज असम प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ रणनीति बैठक में राज्य के सामने आने वाले कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस असम की कुल 14 सीट में से सिर्फ 3 जीतने में सफल रही थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
No confidence motion: अविश्वास प्रस्ताव को लेकर BJP ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- गरीब पीएम के खिलाफ लाया गया