ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 100 से ज्यादा यात्री घायल
Balasore train accident: ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई है। कहा जा रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। यह हादसा बहनागा रेलवे स्टेशन पर हुआ। बताया जा रहा है कि कई लोग ट्रेन में फंसे हुए हैं।
इस हादसे में 100 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक घायल यात्रियों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट किया जा रहा है। कुछ को अच्छी देखभाल के लिए रेफर किया जाएगा। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई है।
विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने कहा कि बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक, कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे हैं। उन्होंने कहा कि हादसा शाम करीब 7.20 बजे बहानागा बाजार स्टेशन के पास हुआ।
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक यशवंतपुर एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841 की 4 बोगियां पटरी से उतरने की खबर है। SRC ने आपातकालीन कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है: 0678 2262286
ट्रेन में कितने लोग सवार थे, इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि कोरोमंडल एक्सप्रेस बहुत तेज गति से चलती है। यह ट्रेन चेन्नई से चलकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक जाती है।
शुक्रवार को यह ट्रेन चेन्नई से हावड़ा जा रही थी। इस वक्त वहां ट्रेन के पटरी पर पलटी होने के दृश्य सामने आ रहे हैं। लोगों की अफरा तफरी मची है और रेस्क्यू टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। कई लोगों के ट्रेन में फंसे होने की जानकारी आ रही है।
Edited by navin rangiyal