• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. LAC Rift, Chinese army refused to go back from hot spring and gogra post
Written By
Last Modified: रविवार, 18 अप्रैल 2021 (09:22 IST)

LAC पर फिर तनाव, चीनी सेना ने हॉट स्प्रिंग और गोगरा पोस्ट से पीछे हटने से किया इनकार

LAC पर फिर तनाव, चीनी सेना ने हॉट स्प्रिंग और गोगरा पोस्ट से पीछे हटने से किया इनकार - LAC Rift, Chinese army refused to go back from hot spring and gogra post
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) को लेकर जारी तनाव एक बार फिर उस समय बढ़ गया जब चीन ने हॉट स्प्रिंग और गोगरा पोस्ट से पीछे हटने से इनकार कर दिया। चीन ने कहा कि अब तक भारत को जो मिला है उसे उसी में खुश होना चाहिए।
 
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के बीच लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल को जारी तनाव एक साल बाद भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। तनाव सुलझाने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों का बीच में अब तक 11 दौर की बातचीत हो चुकी है।
 
अख़बार के अनुसार, अप्रैल की 9 तारीख को दोनों देशों के बीच कमांडर स्तरीय बातचीत के बाद चीन ने हॉट स्प्रिंग और गोगरा पोस्ट से अपने सैनिक पीछे हटाने से मना कर दिया है। देपसांग प्लेन समेत कई इलाकों में सैनिकों की तेनाती दोनों देशों के बीच तनाव की वजह बनी हुई है।
 
उल्लेखनीय है कि पैंगॉन्ग त्सो लेक और कैलाश के उत्तर और दक्षिण के नजदीक से दोनों देशों ने अपने सैनिक पीछे हटा लिए थे। चीन हॉट स्प्रिंग के पट्रोलिंग प्वाइंट 15 और 17 और गोगरा पोस्ट से अपने सैनिक पीछे हटाने के लिए राज़ी हो गया था लेकिन अब उसने ऐसा करने से मना कर दिया है।
 
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : देश में घातक हुआ कोरोना, 24 घंटे में 2,61,500 नए मामले, 1500 से ज्यादा की मौत