• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Know about UJVALA plan
Written By

जानिए कैसे करें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन

जानिए कैसे करें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन - Know about UJVALA plan
देश के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को जल्‍द ही मिट्टी के चूल्‍हे से आजादी मिल जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। 
 
गरीब परिवार की महिला सदस्यों को मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैया कराने के लिए मंत्रिमंडल ने 8,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है।
 
अगले पन्ने पर, जानिए कैसे उठाएं योजना का लाभ
 
 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से प्रथम 3 वर्षों में 5 करोड़ गरीब परिवार लाभांवित होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए वे बीपीएल परिवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास योजना के आरंभ तक एलपीजी कनेक्शन नहीं है। ऐसे परिवार की महिला सदस्य निर्धारित आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र में जमा करा सकती हैं।
 
 
* आवेदन के समय आवेदक दो सिलेंडर विकल्पों- 14.2 किलो और 5 किलो में से किसी एक का चुनाव कर सकती हैं।
* योजना में सिलेंडर का सिक्योरिटी डिपॉजिट, प्रेशर रेग्यूलेटर, डीजीसीसी, सुरक्षा होज और इंस्टालेशन व प्रबंधन चार्ज भी कवर किया गया है।
अगले पन्ने पर, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत 
 
 

 आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों कि सूची इस प्रकार है-
 
* पंचायत अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत BPL प्रमाणपत्र
* BPL राशन कार्ड
* एक फोटो ID जैसे की आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
* एक पासपोर्ट साइज फोटो
* आधार कार्ड की प्रति
* ड्राइविंग लाइसेंस
* लीज करार
* मतदाता पहचान पत्र
* टेलीफोन, बिजली या पानी का बिल
* पासपोर्ट की प्रति
* राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
* राशन कार्ड
* फ्लैट आवंटन / कब्ज़ा पत्र
* आवास पंजीकरण दस्तावेज
* LIC पालिसी
* बैंक / क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
 
सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना जरूरी नहीं है।

 
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरियाई जनरल रि योंग गिल की मौत पर सस्पेंस!