रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kasganj train accident
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (09:43 IST)

यूपी के कासगंज में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, बोगियों के पहिए टूटे

यूपी के कासगंज में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, बोगियों के पहिए टूटे - Kasganj train accident
कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज के पटियाली क्षेत्र में कानपुर-कासगंज रेल मार्ग पर मंगलवार तड़के मालगाड़ी की 7 बोगियां पलट गई जबकि 20 बोगियां पटरी से नीचे उतर गई। हादसा इतना भयावह था कि बोगियों के पहिए टूट गए और कई बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गई।
 
रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह चार बजे के करीब कानपुर से कासगंज की ओर आ रही मालगाड़ी की बोगिया पटियाली क्षेत्र में पटरी से उतरने के बाद पलट गई। इस हादसे में 7 बोगिया पटरी से उतरकर पलट गई जबकि 20 बोगिया पटरी से उतर गई हैं।
 
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर बोगियां रेल पटरी के किनारे दूर-दूर पड़ी हैं। बोगी के पहिये टूटे पड़े हैं। कुछ बोगी एक-दूसरे में घुसी हुई हैं। इस रेल मार्ग पर अभी सप्ताह में एक-दो ही सवारी गाड़ियां चलती हैं।
 
घटना के बाद से रेल मार्ग पूरी तरह से ठप है। मालगाड़ी पलटने से ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इज्जतनगर रेलवे मंडल बरेली के अधिकारी जांच के लिए रवाना हो गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
US Election: अमेरिका में 10 करोड़ लोग कर चुके हैं मतदान, 6 करोड़ आज करेंगे