मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jignesh supports Hardik Patel in CD case
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (11:38 IST)

सीडी कांड पर हार्दिक पटेल शर्मिंदा न हों, सेक्‍स मूल अधिकार है

सीडी कांड पर हार्दिक पटेल शर्मिंदा न हों, सेक्‍स मूल अधिकार है - Jignesh supports Hardik Patel in CD case
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की कथित सीडी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दलित नेता जिग्‍नेस मेवानी ने खुलकर उनका समर्थन किया है।
 
जिग्‍नेश ने ट्वीट कर कहा कि हार्दिक, परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं आपके साथ हूं। सेक्‍स का अधिकार मूलभूत अधिकार है। इसलिए किसी को भी आपकी निजता का हनन करने का अधिकार नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को गुजराती चैनलों में हार्दिक पटेल की कथित सेक्‍स सीडी की फुटेज दिखाए जाने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस सीडी के सामने आते ही गुजरात की राजनीति में हड़कंप मच गया। इसमें हार्दिक पटेल की शक्ल से मिलता-जुलता शख्स एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में एक होटल के कमरे में दिखाई दे रहा है। हालांकि हार्दिक ने भाजपा पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए खुद के सीडी में होने से इनकार किया है।
 
हार्दिक ने कहा कि इसे भाजपा के इशारे पर छेड़छाड़ से तैयार कर वितरित किया गया और उन्हें बदनाम करने के लिए भाजपा गंदी राजनीति कर रही है।
ये भी पढ़ें
अब दाऊद की संपत्ति खरीद कर शौचालय बनाएंगे