जम्मू-कश्मीर के अच्छे दिन, मिला 1350 करोड़ का आर्थिक पैकेज
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राज्य के लिए 1,350 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। कोरोना काल में मिले इस पैकेज से उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर के अच्छे दिन भी लौट आएंगे।
सिन्हा ने कहा कि मुझे आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे व्यवसाय समुदाय के लोगों के लिए 1,350 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह व्यवसाय समुदाय को सुविधा देने के लिए हमारे द्वारा किए गए आत्मनिर्भर भारत और अन्य उपायों के लाभों के अतिरिक्त है।
उन्होंने कहा, 'हमने मौजूदा वित्तीय वर्ष में छह महीने के लिए बिना किसी शर्त के, व्यवसाय समुदाय के प्रत्येक उधार लेने वाले व्यक्ति को 5 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है। यह एक बड़ी राहत होगी और यहां रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी।'