सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu-Kashmir Assembly Pakistan
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (18:42 IST)

जम्मू कश्मीर विधानसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

जम्मू कश्मीर विधानसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे - Jammu-Kashmir Assembly Pakistan
जम्मू। शनिवार को सुंजवां स्थित आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले से बढ़े तनाव के बीच विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी गूंजे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने सदन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इतना ही नहीं, बाद में खुद को सही ठहराते हुए लोन ने कहा कि यह उनका अपना मत है और इससे किसी दूसरे को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

उधर भाजपा ने आर्मी कैंप पर हमले के विरोध में सदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। जम्मू-पठानकोट मार्ग पर सुंजवां में शनिवार तड़के आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि 15 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हमला 3 से 5 आतंकियों ने अंजाम दिया, जो कैंप के अंदर छिपे हुए हैं। सेना ने आतंकियों को घेर लिया है।

अब आखिरी ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस सर्च ऑपरेशन में भी जुटी है। ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उधर विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना शुरू किया।

इस बीच भाजपा ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, वहीं नेशनल कॉन्फेंस के विधायक अकबर लोन ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। इस नारे के साथ ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे की भाजपा की तरफ से काफी आलोचना की गई है।

उधर विधायक अकबर लोन ने कहा कि हां, मैंने यह (नारा) कहा। यह मेरा व्यक्तिगत विचार है। मैंने सदन में कहा है और मुझे नहीं लगता कि मेरे विचार पर किसी को कोई समस्या होनी चाहिए। इस बीच सदन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर तीखी प्रतिक्रियाओं से घिरी नेशनल कॉन्फेंस ने विधायक के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है।

पार्टी ने विधायक के इस बयान की निंदा भी की है। पार्टी प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने कहा कि पार्टी के लिए सदन में विधायक की तरफ से लगाया गया यह नारा पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर ने सुंजवां में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के हाथ होने का शक जताया है। कवींद्र गुप्ता ने शनिवार सुबह विधानसभा में कहा कि हमले के आस-पास के इलाके में रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं।

इस बात की आशंका है कि आतंकियों ने सेना के कैंप में दाखिल होने के लिए रोहिंग्याओं की मदद ली हो। यह बात नेशनल कॉन्फेंस के नेताओं को नागवार गुजरी और वे भड़क गए, साथ ही रोहिग्यों को बेकसूर होने का राग अलापने लगे। इसके बाद विधानसभा 15 मिनट के लिए स्थागित कर दी गई।

गौरतलब है कि इस कैंप के कुछ दूर पर ही रोहिंग्यों की बस्ती है। भाजपा नेताओं ने पाक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके उपरांत नेशनल कॉन्फेंस के विधायक अकबर लोन ने विधानसभा भवन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

उन्होंने कहा कि इसके पीछे मेरा निजी राय है मुझे नहीं लगता कि इस पर किसी को आपत्ति होनी चाहिए। गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही आगाह किया था कि आतंकी अफजल गुरु की पांचवीं बरसी पर आतंकी कोई बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकते हैं।

बावजूद इसके सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जिस दिन पाक द्वारा आतंकी घटनाएं न की जाती हो। उन्होंने कहा कि अगर पाक भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है तो उसे आतंकवाद को रोकने की जरूरत है वर्ना अंजाम बुरा हो सकता है। मुझे दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि अगर पाक ये सब बंद नहीं करेगा तो भारत भी इसका मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।
ये भी पढ़ें
भाषाई पत्रकारिता आज भी प्रभावी : जगदीश उपासने