• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IT department, black money, Notbandi
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 जनवरी 2017 (22:45 IST)

आयकर विभाग ने पकड़ी 5300 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय

IT department । आयकर विभाग ने पकड़ी 5300 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय - IT department, black money, Notbandi
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद देशभर में कालाधन धारकों के खिलाफ अपने अभियान के दौरान  5343 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। इस दौरान 114 करोड़ रुपए के नए नोट जब्त  किए गए हैं, जो गैरकानूनी तरीके से हासिल किए गए थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नोटबंदी के पूरे दो महीने बाद कर विभाग ने कुल 1,156 छापेमारी, सर्वे और जांच कीं।  इस दौरान विभाग ने कर चोरी तथा हवाला जैसे सौदों के मामले में 5,184 इकाइयों को नोटिस जारी किए। विभाग ने  इस दौरान 611.48 करोड़ रुपए की नकदी तथा आभूषण भी जब्त किए। 
 
इनमें नए नोट 114.1 करोड़ रुपए के हैं। इनमें भी ज्यादातर 2,000 के नोट हैं। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रव्यापी अभियान  के दौरान 8 जनवरी तक 5,343.29 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया गया है। यह अभियान अभी जारी  है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएसी में मोदी को बुलाने की मांग उठने की संभावना