• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ISIS in India
Written By
Last Modified: रविवार, 12 मई 2019 (12:28 IST)

सावधान, भारत में फिर मंडरा रहा है ISIS का खतरा, जानिए क्या है विलायाह ऑफ हिन्द

सावधान, भारत में फिर मंडरा रहा है ISIS का खतरा, जानिए क्या है विलायाह ऑफ हिन्द - ISIS in India
श्रीनगर। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भारत में नई शाखा स्थापित करने का दावा किया है। आईएस की ओर से अपनी तरह की यह पहली घोषणा 10 मई को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के बाद की गई है।
 
खूंखार आतंकी समूह आईएस की समाचार एजेंसी 'अमाक' के अनुसार नई शाखा का अरबी नाम विलायाह ऑफ हिन्द (भारतीय प्रांत) रखा गया है। जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हालांकि इस दावे को खारिज कर दिया है।
 
इस्लामिक चरमपंथियों पर नजर रखने वाले एसआईटीई इंटेल ग्रुप की निदेशक रीता काट्ज ने कहा कि आईएसआईएस ने अमशिपुरा में भारतीय बलों के साथ झड़पों का दावा करते हुए अपना नया हिन्द प्रांत घोषित किया है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि बेशक एक ऐसे क्षेत्र में एक प्रांत की स्थापना, जहां इसके वास्तविक नियंत्रण जैसा कुछ नहीं है, बेतुका है लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। आईएसआईएस ने शाखा के भौगोलिक नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी नहीं दी।
 
समूह द्वारा नई शाखा की घोषणा को पश्चिम एशिया में अपनी जमीन खिसकने के बाद वैश्विक स्तर पर अपने प्रभाव को बरकरार रखने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इस तरह की रणनीति का जिक्र पिछले दिनों आईएसआईएस प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी ने किया था।
 
आईएस ने मैसेजिंग ऐप 'टेलीग्राम' के जरिए 10 मई को संक्षिप्त बयान में कहा था कि मशीनगनों से लैस इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी कश्मीर के शोपियां जिले के अमशिपुरा गांव में भारतीय सुरक्षा बलों के साथ भिड़ गए थे जिसमें उनमें से कई मारे गए या घायल हुए। हालांकि बयान में यह उल्लेख नहीं किया गया कि कथित झड़प कब हुई थी।
 
10 मई की मीडिया की खबरों में कहा गया था कि कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया। 
ये भी पढ़ें
मतदान के बाद बोले राहुल गांधी, मोदी ने चुनाव में नफरत का इस्तेमाल किया, हमने मोहब्बत का