• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Inter-State Council conference
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जुलाई 2016 (14:28 IST)

दिल्ली में केंद्र-राज्यों के संबंधोंं पर मुख्यमंत्रियों की बैठक

दिल्ली में केंद्र-राज्यों के संबंधोंं पर मुख्यमंत्रियों की बैठक - Inter-State Council conference
नई दिल्ली। इंटर स्टेट काउंसिल सम्मेलन में संबोधित करने हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्यों से बेहतर रिश्ते की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्रियों के सम्मेनल में मोदी ने कहा कि अिब राज्यों को ज्यादा राशि मिल रहे हैं। हमने करोड़ों रुपए बचाएं और जुटाएं जिनसे की विकास कार्य जारी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 साल में हम 5 करोड़ गैस कनेक्शन देंगे। साल के अंत तक सभी के आधार कार्ड बन जाएंगे।

 
नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर चलें। आंतरिक सुरक्षा को तब तक मजबूत नहीं किया जा सकता, जब तक इंटेलिजेंस शेयरिंग पर फोकस ना हो। हमें हर समय अलर्ट और अपडेटेड रहना है। 

2006 के बाद ये बैठक नहीं हो पाई, लेकिन मुझे खुशी है कि गृहमंत्री ने इस प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि पिछले वर्ष 2015-16 में राज्यों को केंद्र से जो रकम मिली है, वो वर्ष 2014-15 की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। 
 
उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने कहा था भारत जैसे लोकतंत्र में Debate,Deliberation,Discussion से ही नीतियां बन सकती हैं जो जमीनी सच्चाई का ध्यान रखती हों।'