• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Insurance to railway Passenger in just 2 Rs.
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 23 जुलाई 2016 (11:23 IST)

बड़ी खबर! रेल यात्रियों को 2 रुपए में मिलेगा 10 लाख का बीमा...

बड़ी खबर! रेल यात्रियों को 2 रुपए में मिलेगा 10 लाख का बीमा... - Insurance to railway Passenger in just 2 Rs.
मुंबई। आईआरसीटीसी ने दावा किया कि वह जल्द ही ट्रेन में यात्रा करने वालों को मात्र 2 रुपए में 10 लाख रुपए का बीमा देगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस साल रेल बजट में यात्री बीमा स्‍कीम शुरू करने की घोषणा की थी।
 
आईआरसीटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरूण कुमार मनोचा ने कहा कि हम जल्द ही यात्री इनश्योरेंस शुरू करने जा रहे हैं और अनुबंध पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है। हमने 3 कंपनियों को चुना है। 10 लाख रुपए के बीमा के लिए खर्च दो रुपए प्रति यात्रा से भी कम होगा। 
 
फिलहाल, इस‍ योजना को ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर चलाया जाएगा। बाद में से काउंटर टिकट और मासिक सत्र टिकट वाले यात्रियों के लिए भी बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के तहत यात्री की मृत्‍यु या स्‍थायी विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपए, घायल या आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख रुपए, अस्‍पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपए तथा मृत्‍यु के बाद लाश को पहुंचाने के लिए 10,000 रुपए के बीमा का प्रावधान किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
बलात्कार पर यह क्या कह गए भाजपा नेता, मच गया बवाल...