सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. indian women in america

राष्‍ट्रपति जो बि‍डेन की प्रशासनिक टीम में ‘भारतवंशियों’ का बोलबाला

राष्‍ट्रपति जो बि‍डेन की प्रशासनिक टीम में ‘भारतवंशियों’ का बोलबाला - indian women in america
अमेरिका में सत्‍ता परिवर्तन हुआ है। ट्रंप को करारी हार के बाद अब जो बि‍डेन यूएस के 46वें राष्‍ट्रपति होंगे। 20 जनवरी को वे बतौर राष्‍ट्रपति शपथ लेंगे। इसी दिन भारतीय मूल की 56 वर्षीय कमला हैरिस भी शपथ ग्रहण कर देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनेगीं। कमला हैरिस अपनी जीत के साथ ही पूरी दुनिया में चर्चित हो चुकी हैं।

लेकिन दूसरी तरफ खास बात यह है कि जो बि‍डेन ने 20 भारतीय-अमरीकियों को नामित किया है। इसमें 13 महिलाएं हैं। 20 भारतीय-अमरीकियों में से 17 को वाइट हाउस में अहम जिम्मेदारी दी गई है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब शपथ ग्रहण समारोह से पहले किसी राष्ट्रपति की प्रशासनिक टीम में इतने भारतवंशियों को नामित किया गया है। यह भारत के लिए गौरव का विषय है।

माला अडिगा: बाइडन की पत्नी डॉ. जिल बाइडन की नीति निदेशक। ओबामा प्रशासन में भी रहीं।

वनिता गुप्ता: विधि मंत्रालय की एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नामित। इस पद पर अमरीका की पहली अश्वेत महिला।

नीरा टंडन: वाइट हाउस के शीर्ष पद प्रबंधन एवं बजट कार्यालय निदेशक के रूप में नीरा टंडन को नामित किया है।

सबरीना सिंह: डॉ. जिल बाइडन के कार्यालय की उप प्रेस मंत्री। इंडिया लीग ऑफ अमरीका के सरदार जेजे सिंह की पोती।

आयशा शाह: वाइट हाउस कार्यालय की डिजिटल रणनीति की 'पार्टनरशिप मैनेजर'।

गरिमा वर्मा: बाइडन की पत्नी डॉ. जिल के कार्यालय की डिजिटल निदेशक नियुक्त किया गया है। बाइडन की 2020 प्रचार मुहिम टीम का हिस्सा रही हैं।

समीरा फाजली: वाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की उप निदेशक नामित।

सुमोना गुहा: दक्षिण एशिया के वरिष्ठ निदेशक के पद के लिए नियुक्त किया

शांति कलाथिल: लोकतंत्र एवं मानवाधिकार समन्वय अधिकारी

नेहा गुप्ता: वाइट हाउस मंत्रणा कार्यालय में एसोसिएट काउंसिल नियुक्त किया है।

रीमा शाह: वाइट हाउस हाउस मंत्रणा कार्यालय में डिप्टी एसोसिएट काउंसिल नियुक्त।

सोनिया अग्रवाल: घरेलू पर्यावरण नीति कार्यालय में पर्यावरणीय-नवोन्मेष की वरिष्ठ सलाहकार।
ये भी पढ़ें
जरूर जानिए मूंग दाल के यह 5 बेहतरीन फायदों के बारे में