LAC : गलवान में गूंजी भारतीय घोड़ों की टाप, चीन की हर चालाकी को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
लद्दाख। चीन एलएसी पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है, वहीं भारतीय सेना ने वीर जवान भी उसे मुंहतोड़ जवाब देते रहते हैं। कल ही भारतीय सेना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें भारतीय सैनिक क्रिकेट और आइस हॉकी खेलते दिखाई दे रहे थे, वहीं एक ओर वीडियो सामने आया है।
एलएसी पर भारतीय सेना ने घोड़े और खच्चर पर सवार होकर गश्ती की है। गश्ती करते जवानों का वीडियो भी सामने आ रहा है। भारतीय सेना ने गलवान घाटी में आर्मी फॉर्मेशन की तैनाती की बात कही है। यही नहीं चीन की हर चाल का जवाब देने के लिए भारत ने एलएसी पर घोड़े और खच्चरों से निगरानी कर रहा है।
इसके अलावा इस इलाके में हाफ मैराथन जैसी गतिविधियां भी की हैं। हाल के महीनों में भारतीय सेना ने जम चुके पैंगोंग झील में कई गतिविधियों को भी अंजाम दिया है। यानी भारतीय सेना ने धोखेबाज चीन की हर चाल का जवाब देने के लिए तैयार है।
गलवान घाटी में ही चीन ने भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला किया था। इसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे जबकि चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे। Edited By : Sudhir Sharma