• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Income tax return forms one and four released for assessment year 2024-25
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (18:41 IST)

ITR Return Filing : 2024-25 के लिए IT विभाग ने जारी किए Form 1 और 4

ITR Return Filing : 2024-25 के लिए IT विभाग ने जारी किए Form 1 और 4 - Income tax return forms one and four released for assessment year 2024-25
Income tax return forms one and four for the year 2024-25 released : आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न फॉर्म 1 और 4 को अधिसूचित कर दिया है। इस फॉर्म को 50 लाख रुपए तक की कुल सालाना आय वाले व्यक्ति और इकाइयां भरते हैं।
 
इसे व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के अलावा 50 लाख रुपए तक की आय वाली कंपनियां और चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2023-मार्च 2024) में कारोबार और पेशे से आय अर्जित करने वाले वाले लोग इस वित्त वर्ष में अर्जित आय के लिए रिटर्न दाखिल करना शुरू कर सकते हैं।
 
आमतौर पर वित्त वर्ष के लिए आईटीआर फॉर्म मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में अधिसूचित किए जाते हैं, लेकिन पिछले साल फॉर्म फरवरी में अधिसूचित किए गए थे। हालांकि इस साल करदाताओं को जल्दी रिटर्न दाखिल करने की सुविधा देने के लिए आईटीआर फॉर्म दिसंबर में ही अधिसूचित कर दिए गए हैं।
 
आईटीआर फॉर्म एक (सहज) और आईटीआर फॉर्म चार (सुगम) सरल फॉर्म हैं। आयकर विभाग ने शुक्रवार को फॉर्म अधिसूचित किए। सहज को 50 लाख रुपए तक की आय वाले और वेतन, एक घर, अन्य स्रोतों (ब्याज) और 5000 रुपए तक की कृषि से आय प्राप्त करने वाले निवासी व्यक्ति भर सकते हैं।
 
सुगम फॉर्म वे व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार और सीमित देनदारी भागीदारी एलएलपी) वाली कंपनियां भर सकती हैं, जिनकी कुल आय 50 लाख रुपए तक है और जिनकी कमाई कारोबार तथा पेशे से है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Telecom Bill 2023 : टेलीकॉम बिल की 10 बातें, मोबाइल यूजर्स को भी करेंगी प्रभावित