गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. How to avoid Cybercrime, Shocked to see photos of wife and sister on escorts site

Cybercrime: ढूंढ रहा था मसाज वाली, एस्कॉर्ट्‍स साइट पर पत्नी और बहन के फोटो देखकर उड़े होश

Cybercrime
मुंबई का एक व्यक्ति मसाज वाली ढूंढ रहा था, लेकिन एस्कॉर्ट्‍स साइट पर उसने 2 फोटो देखे तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। दरअसल, जो फोटो उस साइट पर लगे थे वे उसकी पत्नी और बहन के थे। जब इस व्यक्ति ने उन दोनों से बात की तो उन्होंने बताया ‍कि ये फोटो दोनों ने 4 साल पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।
 
इस व्यक्ति ने पुलिस से मदद ली और फोटो अपलोड करने वाली रेशमा यादव नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे बड़ा गिरोह हो सकता है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस तरह की एक नहीं कई घटनाएं रोज घटती हैं और जागरूकता के अभाव में लोग ब्लैकमेलिंग का भी शिकार हो जाते हैं। साथ ही उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचता है। किसी भी व्यक्ति खासकर महिलाओं को सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करने से पहले बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। 
 
कैसे बचें : राष्ट्रीय स्तर के साइबर एक्सपर्ट प्रो. गौरव रावल ने वेबदुनिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कभी भी हाई रिजोल्यूशन फोटो सोशल मीडिया पर शेयर न करें, साथ ही सिंगल और फ्रंट फेस पोज वाले फोटो भी शेयर करने से बचें।

फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो डालते समय उसे रिसाइज कर छोटी साइज में डालें। इस तरह का फोटो स्क्रीन शॉट लेने के बाद बड़ी साइज करने पर ब्लर हो जाता है। ऐसे में दुरुपयोग की आशंका नहीं रहती। जिन फोटो से आपकी निजता भंग होती हो, उन्हें भूलकर भी सोशल मीडिया पर न डालें।
Gaurav Rawal

 
फेसबुक प्रोफाइल लॉक करें : प्रो. रावल ने बताया कि अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक करके रखें। साथ ही प्राइवेसी सेटिंग्स में ऑनली फ्रेंड (Only Friend) को सिलेक्ट करके रखें। फ्रेंड्‍स के फ्रेंड्‍स को भी अपनी फोटो देखने की अनुमति न दें। क्योंकि उनमें से भी कोई गलत इरादे से आपके फोटो का इस्तेमाल कर सकता है। व्हाट्‍सऐप डीपी फोटो लगाते समय भी सावधानी बरतें। ऐसे फोटो न लगाएं जिनका दुरुपयोग हो सकता हो। खासकर महिलाओं और बच्चों के फोटो लगाने से बचें। 
 
इस बात का भी रखें ध्यान : रावल बताते हैं कि किसी भी इवेंट के फोटो तत्काल शेयर न करें क्योंकि इससे आपकी लोकेशन भी शेयर हो जाती है। लोकेशन के आधार पर कोई भी साइबर शिकारी (Cyber Predator) आपका पीछा कर सकता है। यदि आप शहर से बाहर तो भूलकर भी वहां की फोटो शेयर न करें। इससे यह पता लग जाता है कि आप परिवार सहित बाहर घूमने गए हैं और आपका घर खाली है। ऐसे वहां चोरी भी हो सकती है।
 
रावल कहते हैं कि साइबर अपराधों से आप जागरूकता से ही बच सकते हैं। अन्यथा थोड़ी सी लापरवाही आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।