शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. High Alert in Madhya Pradesh over CAA and NRC
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (09:40 IST)

CAA - NRC पर आंदोलनों को लेकर हाईअलर्ट पर एमपी पुलिस, रद्द की गई पुलिसकर्मियों की छुट्टियां

ADG इंटेलीजेंस ने जोनल IG और SP को दिए विशेष दिशा निर्देश

CAA - NRC पर आंदोलनों को लेकर हाईअलर्ट पर एमपी पुलिस, रद्द की गई पुलिसकर्मियों की छुट्टियां - High Alert in Madhya Pradesh over CAA and NRC
CAA और NRC को लेकर कई राज्यों में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद अब मध्य प्रदेश में पुलिस-प्रशासन हाईअलर्ट पर आ गया है। बुधवार को भोपाल सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शन के बाद अब काननू व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने जिलों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए है। पुलिस मुख्‍यालय के निर्देश पर प्रदेश भर में शांति एवं कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए ऐहतियात बतौर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। 
 
अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस.एस.डब्‍ल्‍यू. नकवी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जोनल आईजी एवं एसपी को कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। एडीजी इंटेलीजेंस ने सभी जिलों के एसपी को हिदायत दी कि जो सामुदायिक एवं धार्मिक संगठन CAA को लेकर आंदोलन करना चाहते हैं, उनसे लगातार बातचीत रखें और साम्‍प्रदायिक सद्भाव व शांति बनाए रखने में उनका सहयोग लें। 
 
इनके साथ ही इन संगठनों को  जुलूस व रैली न निकालने और शांति पूर्ण ढ़ंग से अपना ज्ञापन देने के लिए समझाएं। उन्‍होंने आंदोलन में भाग लेने वाले स्‍वयंसेवी संगठनों की गतिविधियों पर भी नजर रखने को कहा। इसके साथ ही सभी जिलों की पुलिस 24 घंटे सतर्क व मुस्‍तैद रहने के विशेष निर्देश दिए गए है। वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्‍जैन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, दमोह, सिवनी व अशोकनगर जिलों में एसपी को विशेष ऐहतियात और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। 
पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द – इसके साथ ही नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद सांप्रदायिक सौहार्द एंव कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के छुट्टियां रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही सभी जिलों के एसपी को फील्ड में ही रहने के निर्देश दिए गए है।