जीएसटी बिल लोकसभा में पारित
नई दिल्ली। मोदी सरकार को बुधवार को संसद में उस समय बड़ी सफलता मिली जब लोकसभा ने जीएसटी बिल को पारित कर दिया। सरकार को इस महत्वपूर्ण बिल पर तृणमूल कांग्रेस का भी समर्थन मिला।
विधेयक के पक्ष में 352 वोट और विरोध में 37 वोट पड़े। दस सदस्य मत विभाजन से अनुपस्थित रहे।
हालांकि कांग्रेस, बीजू जनता दल और वामपंथी दल सहित विभिन्न विपक्षी पार्टियों ने बिल का विरोध किया। ये दल विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने की अपनी मांग कर रहे थे।
बिल को 26 अप्रैल को जब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में जीएसटी विधेयक को पेश किया था। तब सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सदस्यों के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया था।