मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former ICICI bank CEO Chanda Kochhar along with husband Deepak arrested in fraud case
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (23:24 IST)

धोखाधड़ी केस में CBI की बड़ी कार्रवाई, ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर पति दीपक समेत गिरफ्तार

धोखाधड़ी केस में CBI की बड़ी कार्रवाई, ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर पति दीपक समेत गिरफ्तार - Former ICICI bank CEO Chanda Kochhar along with husband Deepak arrested in fraud case
नई दिल्ली। सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 2012 में वीडियोकॉन समूह को बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण में कथित धोखाधड़ी और अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने चंदा कोचर, उनके पति और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के साथ-साथ नूपावर रिन्यूएबल्स, सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी में आरोपी के रूप में दर्ज किया था।

उन्होंने बताया, ऐसा आरोप है कि वीडियोकॉन के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत ने 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन समूह को 3250 करोड़ रुपए का कर्ज मिलने के बाद कथित तौर पर नूपावर में करोड़ों रुपए का निवेश किया।

सीबीआई ने 2019 में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एक बयान में कहा था कि यह आरोप लगाया गया था कि आरोपियों ने आईसीआईसीआई बैंक को धोखा देने के लिए आपराधिक साजिश में निजी कंपनियों को कुछ ऋण मंजूर किए थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
27 दिसंबर को मध्य प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना नियंत्रण की मॉकड्रिल, CM शिवराज ने की मास्क और बूस्टर डोज लगवाने की अपील