गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire breaks out in California largest Gurudwara
Last Modified: न्यूयॉर्क , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (22:08 IST)

कैलिफोर्निया के सबसे बड़े गुरुद्वारे में लगी आग

कैलिफोर्निया के सबसे बड़े गुरुद्वारे में लगी आग - Fire breaks out in California largest Gurudwara
Fire in California Gurdwara: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में सबसे बड़े सिख गुरुद्वारा के स्थल पर आग लगने के बाद कई प्रोपेन टैंक फट गए और आग की लपटों से एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जो कमरा क्षतिग्रस्त हुआ, उसमें धार्मिक कक्षाओं का आयोजन किया जाता था।
 
सैक्रामेंटो क्षेत्र में गुरुद्वारा सैक्रामेंटो सिख सोसाइटी में सोमवार को हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
 
दो वाहन जले : मेट्रो फायर बटालियन के प्रमुख पार्कर विल्बर्न ने बताया कि अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे आपातकालीन दल को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि शेरिफ के प्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओ को वहां से बाहर निकाला गया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कम से कम दो वाहन जल गए। 
 
‘द सैक्रामेंटो बी’ अखबार के खबर के अनुसार, आग से इमारत की अटारी जल गई, जिससे एक ढांचा जलकर खाक हो गया और छत आंशिक रूप से ढह गई। विल्बर्न ने कहा कि आग के कारण छह बड़े प्रोपेन टैंकों में विस्फोट हुआ।
 
विल्बर्न ने कहा कि इस बिंदु पर, हम यह निष्कर्ष नहीं निकाल रहे हैं कि कुछ भी संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि आग की लपटें उस इमारत तक सीमित रहीं, जहां से यह शुरू हुई थी। विल्बर्न ने कहा कि आग लगने का कारण अज्ञात है और अभी पता नहीं चल पाया है कि आग कहां से लगी। (भाषा/File Photo)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कई पक्षों से किया परामर्श