गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fine imposed on former CBI chief removed
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (18:51 IST)

ट्विटर ब्लू टिक याचिका को लेकर अदालत ने हटाया पूर्व CBI प्रमुख पर लगाया जुर्माना

ट्विटर ब्लू टिक याचिका को लेकर अदालत ने हटाया पूर्व CBI प्रमुख पर लगाया जुर्माना - Fine imposed on former CBI chief removed
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव की ट्विटर अकाउंट से 'ब्लू टिक' हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करते के दौरान उन पर लगाया 25 हजार का जुर्माना गुरुवार को हटा दिया। राव ने अदालत से बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि वे एक पेंशनभोगी हैं, जो बस अपनी पहचान को सुरक्षित रखने के लिए कह रहे थे।
 
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी राव ने अदालत से बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि वे एक पेंशनभोगी हैं, जो बस अपनी पहचान को सुरक्षित रखने के लिए कह रहा था। न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने जुर्माना हटाते हुए आदेश दिया कि याचिकाकर्ता की ओर से बिना शर्त माफी मांगने को ध्यान में रखते हुए 17 मई 2022 को लगाए गए जुर्माने को हटाया जाता है।
 
अपने ट्विटर अकाउंट से सत्यापन टैग (ब्लू टिक) को हटाए जाने के खिलाफ राव की याचिका अदालत ने मई में खारिज कर दी थी और कहा था कि 7 अप्रैल को निस्तारित रिट याचिका को ध्यान में रखते हुए यह रिट याचिका दाखिल करना बिलकुल तर्कसंगत नहीं है।
 
अदालत ने 7 अप्रैल को राव को ट्विटर द्वारा कोई प्रतिकूल निर्णय लेने की स्थिति में अपनी शिकायत के संबंध में उचित उपाय करने की छूट दी थी। याचिका में कहा गया था कि अदालत के आदेश के अनुसार वे सत्यापन टैग के लिए फिर से अर्जी दाखिल कर रहे हैं। राव ने दावा किया था कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनके अकाउंट को ब्लू टिक मिला था लेकिन मार्च 2022 में यह हटा दिया गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-चीन के सैनिकों ने 16वें दौर की सैन्य वार्ता में सहमति के बाद लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स से हटना शुरू किया