मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED raids PFI locations in money laundering case
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (12:38 IST)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने मारे PFI के 12 ठिकानों पर छापे

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने मारे PFI के 12 ठिकानों पर छापे - ED raids PFI locations in money laundering case
PFI raids: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रतिबंधित 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' (PFI) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले में केरल के वायनाड, कोझिकोड और कोच्चि में सोमवार को 12 स्थानों पर छापे मारे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि संगठन, उसके पूर्व नेताओं और अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे गए।
 
केंद्र ने कथित गैरकानूनी गतिविधियों के कारण पिछले साल सितंबर में संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इसके कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। ऐसा समझा जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय कथित आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में जांच कर रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta