भगवान जगन्नाथ को भक्त ने भेंट किए सोने के 'टंग क्लीनर'
पुरी। ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में एक भक्त ने सोने के तीन 'टंग क्लीनर' (जीभ साफ करने का यंत्र) भेंट किया है। अधिकारियों ने बताया कि भक्त ने ये टंग क्लीनर भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ को चढ़ाए हैं।
उन्होंने बताया कि इन टंग क्लीनर का कुल वजन 90 ग्राम है। मंदिर के अनुष्ठान के मुताबिक भगवान द्वारा टंग क्लीनर का इस्तेमाल भगवान द्वारा सुबह उठने के बाद अनुष्ठान के दौरान किया जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि यह दान भुवनेश्वर निवासी पद्मचरण पात्रा ने किया है। इससे पहले उन्होंने मंदिर को सोने से बनी सूर्य और चंद्र की आकृति दान की थी।(भाषा)