मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi High Court to issue verdict in connection with the exemptions from Asian Games Trial
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (17:11 IST)

विनेश और बजरंग को मिली ट्रायल्स से छूट सही या नहीं, दिल्ली उच्च न्यायालय कल सुनाएगी फैसला

विनेश और बजरंग को मिली ट्रायल्स से छूट सही या नहीं, दिल्ली उच्च न्यायालय कल सुनाएगी फैसला - Delhi High Court to issue verdict in connection with the exemptions from Asian Games Trial
Delhi High Court दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि पहलवान Vinesh Phogat विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया Bajrang Punia को एशियाई खेलों Asian Games के लिये चयन ट्रायल से मिली छूट को चुनौती देने वाली याचिका पर 22 जुलाई को फैसला सुनाया जायेगा।न्यायाधीश सुब्रहमण्यम प्रसाद ने अंडर 20 विश्व चैम्पियन अंतिम पंघाल और अंडर 23 एशियाई चैम्पियन सुजीत कलकल की याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रखा।

उन्होंने कार्यवाही के दौरान कहा ,‘‘अदालत का काम यह पता लगाना नहीं है कि कौन बेहतर है। हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि प्रक्रिया का पालन हुआ या नहीं।’’फोगाट (53 किलो) और पूनिया (65 किलो) को भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने मंगलवार को एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश देने का फैसला किया। दूसरे पहलवानों के लिये ट्रायल 22 और 23 जुलाई को होने हैं।

पंघाल और कलकल ने इस फैसले को चुनौती दी है । एडवोकेट रिषिकेश बरूआ और अक्षय कुमार द्वारा दाखिल याचिका में उन्होंने तदर्थ समिति के इस फैसले को रद्द करने की मांग की है।बरूआ ने इस फैसले को कई आधार पर चुनौती दी जिसमें अगस्त 2022 में खिलाड़ियों को चयन ट्रायल से छूट देने का प्रावधान वापिस लेने का भारतीय कुश्ती महासंघ की आमसभा का फैसला भी एक आधार है।

तदर्थ समिति के वकील ने हालांकि कहा कि इस तरह का कोई फैसला फाइल में नहीं है। अदालत ने उन्हें इसके पक्ष में हलफनामा जमा करने को कहा। अदालत ने बृहस्पतिवार को डब्ल्यूएफआई का कामकाज देख रही तदर्थ समिति से फोगाट और पूनिया को चयन ट्रायल से छूट देने के कारण बताने को कहा था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
30 मिनट पहले जय शाह ने Asia Cup का शेड्यूल बताकर PCB के समारोह पर फेरा पानी