• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi air pollution
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (08:28 IST)

दिल्ली में खराब हवा ने बढ़ाई चिंता, जानिए अगले 3 दिन कैसी रहेगी आबोहवा...

दिल्ली में खराब हवा ने बढ़ाई चिंता, जानिए अगले 3 दिन कैसी रहेगी आबोहवा... - Delhi air pollution
नई दिल्ली। आसपास के राज्यों में जलने वाली पराली जलाने की वजह दिल्ली की हवा एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर दिखाई दे रही है। अभी कोहरा नहीं पड़ रहा है इस वजह से हवा चलने पर मौसम साफ हो जाता है। जैसे जैसे ठंड बढ़ेगी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता चला जाएगा।
 
अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान 13-15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 4 नवंबर तक हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। वहीं, उत्तर-पश्चिमी हवाओं और पटाखे फोड़ने के कारण 5-6 नवंबर को यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रह सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', तो 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
ये भी पढ़ें
क्योंकि पटाखों की तेज आवाज से जानवरों को भी 'गुस्सा' आता है...