• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dawood Ibrahim, Farooq Takla, Congress, UP
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (18:16 IST)

दाऊद के दोस्त पर कांग्रेस सरकार की दरियादिली

दाऊद के दोस्त पर कांग्रेस सरकार की दरियादिली - Dawood Ibrahim, Farooq Takla, Congress, UP
नई दिल्ली। वर्ष 2011 में कांग्रेस नीत यूपी सरकार ने दाऊद के खास गुर्गे फारूक टकला पर दरियादिली दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर पासपोर्ट का नवीनीकरण कर दिया था। उल्लेखनीय है कि टकला को हाल ही में गिरफ्तार कर भारत लाया गया है। फारूक टकला का पूरा नाम यासनी मंसूर मोहम्मद फारूक है।


जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, डी कंपनी के इस मैनेजर और दाऊद के दाएं हाथ फारूक के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। टकला ने दुबई से पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। जानकारी के मुताबिक,टकला ने 1911 में पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था और मात्र 24 घंटे के भीतर फारूक के पासपोर्ट का नवीनीकरण हो गया।

उस समय केन्द्र में यूपीए की सरकार थी और पी. चिदंबरम गृहमंत्री थे। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की नीति अपनाई है। उल्लेखनीय है कि टकला मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों का आरोपी है।

इन धमाकों में 257 लोगों की जान चली गई थी और करीब 82 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था। विस्फोट के तुरंत बाद मामले में मुख्य आरोपी दाऊद और अन्य दुबई भाग गए थे। अब टकला को मुंबई धमाकों की सुनवाई कर रही अदालत में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
शादीशुदा 11 जोड़ों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज