गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dalits Gujarat Rajkot Killing Social Media
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (14:08 IST)

गुजरात में दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, पांच लोग गिरफ्तार

गुजरात में दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, पांच लोग गिरफ्तार - Dalits Gujarat Rajkot Killing Social Media
गजुरात के राजकोट में एक दलित व्यक्ति के साथ बेरहमी से पीटकर के उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। दलित की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
इस वीडियो में तीन लोग नजर आ रहे हैं, जिनमें से दो दलित को बेरहमी से पीट रहे हैं और तीसरे शख्स ने उसे गेट पर रस्सी से बांध रखा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जब पहला शख्स दलित व्यक्ति को मारते-मारते थक जाता है तब दूसरा शख्स उसे मारने आता है। 
वीडियो में जो नजर आ रहा है और खबरों की मानें तो शुरुआत में फैक्ट्री का ही कोई अन्य मजदूर दलित की पिटाई कर रहा है। बाद में फैक्टरी मालिक आता है और दलित की पिटाई कर रहे मजदूर के हाथ से लोहे की रॉड ले लेता और फिर खुद उसकी पिटाई करना शुरू कर देता है।
 
इस मामले में फिलहाल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी ने युवक की पिटाई का वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो ट्वीट करते हुए जिग्नेश ने लिखा है कि मिस्टर मुकेश वानिया और उनकी पत्नी को फैक्ट्री के मालिक द्वारा बुरी पीटा गया है और उनकी हत्या कर दी गई है। 
 
खबरों के मुताबिक, दलित व्यक्ति मुकेश वानिया कचरा बीनने का काम करता था। रविवार को मुकेश अपनी पत्नी के साथ कचरा इकट्ठा करने निकला था और एक फैक्ट्री के पास दोनों पति-पत्नी कचरा बीनने लगे। तभी फैक्ट्री के चार-पांच लोग आए और फैक्ट्री के पास कचरा बीनने से दोनों को मना करने लगे। फैक्ट्री के पास से कचरा बीनने का विरोध करते हुए उन लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी।
 
फैक्ट्री मालिक सहित कई लोगों ने कचरा बीनने वाली महिला को मारपीट कर वहां से भगा दिया। लेकिन दलित व्यक्ति को बंधक बना लिया। जिसके बाद उसे इतना मारा गया कि वो मौके पर बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दलित एट्रोसिटीज एक्ट के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी की कातिल से मिल कर रो पड़ी थी प्रियंका, पूछती रही आखिर क्यों मारा...