शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Tauktae effect, rain in delhi ncr
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 मई 2021 (09:06 IST)

दिल्ली NCR में 2 दिन से लगातार बारिश, 70 सालों में पहली बार मौसम में इतनी ठंडक

दिल्ली NCR में 2 दिन से लगातार बारिश, 70 सालों में पहली बार मौसम में इतनी ठंडक - Cyclone Tauktae effect, rain in delhi ncr
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ताउते गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तबाही मचाने के बाद थम गया है, लेकिन दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है। माना जा रहा है कि 70 साल में ये पहला मौका है, जब मई माह में इस तरह का मौसम देखने को मिल रहा है। 
 
दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में सड़कों पर खूब पानी भरा हुआ है। जहां भारी बारिश के चलते सड़क रहवासी इलाकों में पानी भर गया। इसी तरह राजधानी क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के पास और भैरों मंदिर इलाके में भी काफी पानी भर गया। गुरुवार को भी कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है। 
70 सालों में नहीं गिरा इतना तापमान : मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान महज 23.8 डिग्री था, जो‍ कि सामान्य से 16 डिग्री कम है। इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 21.4 डिग्री पर पहुंच गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री कम है।
 
बताया जा रहा है कि 70 सालों में मई में राजधानी क्षेत्र का तापमान इतना नीचे नहीं गया। दिल्ली में बारिश रुक-रुक कर हो रही है। दिल्ली में मई महीने में एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बुधवार को 60 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जो कि रिकॉर्ड है। 
 
देश के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश : दूसरी ओर, तूफान के असर से मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत कुछ हिस्सों, लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, कोलकाता आदि स्थानों पर भी बारिश हुई है। राजस्थान के भी कई हिस्सों में बारिश की खबर है।