• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. corruption charge against arvind kejriwal by Kapil Mishra
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 8 मई 2017 (08:00 IST)

कपिल मिश्रा बोले- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों के समर्थन में एसीबी से साक्ष्य साझा करूंगा

कपिल मिश्रा बोले- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों के समर्थन में एसीबी से साक्ष्य साझा करूंगा - corruption charge against arvind kejriwal by Kapil Mishra
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों को आप द्वारा ‘निराधार’ बताकर खारिज करने के कुछ ही घंटे बाद कपिल मिश्रा ने रविवार को कहा कि वे भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) के साथ सभी साक्ष्यों को साझा करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री के 2 करीबी सहायकों के खिलाफ भी साक्ष्य शामिल है।

 
रविवार को अपने दूसरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मिश्रा ने यह भी दावा किया कि ‘आप के कुछ सदस्यों’ ने उन्हें कहा है कि केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आगामी बुधवार को बर्खास्त करने का मन बना लिया है।

 
अपने पिछले संवाददाता सम्मेलन में मिश्रा ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी आंखों से जैन को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए देते देखा। मिश्रा ने कहा कि वे सोमवार सुबह 11 बजे एसीबी के कार्यालय जाएंगे।
 
उन्होंने अगस्त 2015 में उनके द्वारा शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री काल में कथित तौर पर हुए 400 करोड़ रुपए के टैंकर घोटाले पर उनके द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर निष्क्रियता को लेकर सवाल उठाए। हालांकि, करावल नगर के विधायक ने यह नहीं बताया कि क्या वे अपने उस सनसनीखेज दावे का विवरण एसीबी के साथ साझा करेंगे। उन्होंने कहा था कि उन्होंने केजरीवाल को जैन से 2 करोड़ रुपए लेते देखा।
 
उन्होंने कहा कि क्यों 1 साल तक रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कौन जिम्मेदार था। मैं 2 लोगों की संलिप्तता पर ब्योरा साझा करूंगा, जो आधिकारिक हैसियत से केजरीवाल के साथ एसीबी के साथ काम करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि दूसरी बात, कई पार्टी सदस्यों ने मुझसे कहा कि केजरीवाल ने अलग 2-3 दिनों में जैन को बर्खास्त करने का उन्होंने मन बना लिया है और बुधवार तक उनका इस्तीफा लेने की तैयारियां चल रही हैं। (भाषा)