रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corono cases increased again in India, more than 2 lakh 86 thousand cases
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (13:53 IST)

भारत में फिर बढ़े कोरोनो केस, 2 लाख 86 हजार से ज्यादा मामले

भारत में फिर बढ़े कोरोनो केस, 2 लाख 86 हजार से ज्यादा मामले - Corono cases increased again in India, more than 2 lakh 86 thousand cases
नई दिल्ली। एक दिन की राहत के बाद भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला है। पिछले दिन की तुलना में करीब 30 हजार ज्यादा मामले सामने आए हैं। 
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 86 हजार 384 नए केस सामने आए हैं, जबकि 573 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 3,06,357 मरीज ठीक भी हैं। वर्तमान में कोरोना के 22,02,472 एक्टिव केस हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 19.59% है।
हालांकि एक दिन पहले भारत में कोविड-19 के 2,55,874 नए मामले सामने आए थे, जबकि 614 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। 
अकेले केरल में 55 हजार से ज्यादा केस : इन दिनों दक्षिणी राज्य केरल में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना  के 55 हजार 475 नए ​​मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 30 हजार 226 मरीज ठीक हुए हैं और 70 मरीज़ों की मौत दर्ज की गई है।