कांग्रेस ने मोदी सरकार को दी बहस की चुनौती
कांग्रेस ने मोदी सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगने के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दावे पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी नाक के नीचे डीडीसीए, जीपीएसई तथा व्यापमं जैसे कई बड़े घोटोले हुए हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था के विकास को लेकर जो आंकड़े दे रही है, वे सभी भ्रामक हैं। उन्होंने सरकार को सभी मोर्चों पर असफल बताया और दो साल के कामकाज पर उसे बहस की चुनौती दी।
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में छत्तीसगढ़ में चावल, मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाला, गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (जीएसपीसी) में केजी बेसिन, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए), बैंक ऑफ बड़ौदा घोटाले के साथ ही ललित मोदी तथा विजय माल्या प्रकरण जैसे कई बड़े घोटाले सामने आए हैं, लेकिन मोदी सरकार ने इन घोटालों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की।