• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. congress attacks modi government on Bank scam
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 6 मार्च 2018 (13:52 IST)

बैंक घोटाले पर चर्चा से भाग रही है सरकार : कांग्रेस

बैंक घोटाले पर चर्चा से भाग रही है सरकार : कांग्रेस - congress attacks modi government on Bank scam
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार बैंक घोटाले पर संसद में चर्चा कराने से भाग रही है और इस संबंध में लोकसभा में पेश उसके स्थगन प्रस्ताव की भाषा को भी बदल दिया गया है।
 
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पूरा विपक्ष हजारों करोड़ रुपए के बैंक घोटाले पर सदन में चर्चा चाहता है। इस संबंध में उनकी लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप्त बंदोपाध्याय तथा बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब के अलावा अन्य कई दलों के नेताओं से बात हुई है और सभी इस बारे में चर्चा चाहते हैं लेकिन सरकार इससे भाग रही है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने लोकसभा में इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया था लेकिन कार्यमंत्रणा समिति ने उसकी भाषा बदली है और नियम 193 के तहत चर्चा कराने की अनुमति दी है। इस संबंध में पार्टी नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से भी बात की है लेकिन उनकी मांग पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया है।
 
खड़गे ने कहा कि उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक तथा अन्य बैंकों में हुए घोटालों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया था लेकिन सरकार ने उसकी भाषा बदल दी और नियम 193 के तहत पूरे बैंकिंग सिस्टम पर ही चर्चा की इजाजत दी। उन्होंने इसे मनमानी करार दिया और कहा कि जब तक उनकी बात नहीं मानी जाती है वह चुप नहीं बैठेंगे। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
रंगपंचमी पर निकली गेर, रंगों से सराबोर हुआ इंदौर (फोटो)