सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress asks, why modi is silent on Rupee
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (12:45 IST)

कांग्रेस का सवाल, रुपया सबसे कमज़ोर करेंसी क्यों बना...

कांग्रेस का सवाल, रुपया सबसे कमज़ोर करेंसी क्यों बना... - congress asks, why modi is silent on Rupee
नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में लगातार हो रही गिरावट पर कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह इससे जुड़े सवालों पर 'मौन' हैं।
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सवाल पूछा, 'रुपया- नया दिन, नई गिरावट, वही सवाल- मोदी जी, रुपया एशिया की सबसे कमज़ोर करेंसी क्यों बना? देश अपनी साख क्यों खो रहा है? वित्तीय घाटा क्यों बढ़ रहा है? विदेशी निवेशक भरोसा क्यों खो रहें हैं? गिरते रुपए से महंगाई और बढ़ेगी, इसका ज़िम्मेदर कौन है?' उन्होंने दावा किया कि इन सवालों पर प्रधानमंत्री 'मौन' हैं। 
 
दरअसल, अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया गिर कर 72.91 रुपए प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर आ गया। 
 
कच्चे तेल के ऊंचे दाम और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से रुपया शुरुआती कारोबार में 22 पैसे गिरा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जानिए पेट्रोल के दाम बढ़ने पर जर्मनी के लोगों द्वारा किए गए अनोखे विरोध प्रदर्शन का सच..