मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Condom lubricants Contain Toxic Chemicals
Last Updated : शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (14:23 IST)

कंडोम के इस्‍तेमाल से हो सकता है कैंसर? क्‍या कहती है ये रिसर्च?

कंडोम के इस्‍तेमाल से हो सकता है कैंसर? क्‍या कहती है ये रिसर्च? - Condom lubricants Contain Toxic Chemicals
  • क्‍या कंडोम से बढ़ सकता है कैंसर और इनफर्टिलिटी का जोखिम
  • कई जाने-माने ब्रैंड के कंडोम में हानिकारक कैमिकल का इस्तेमाल
  • क्‍या कहती है कंडोम और ल्यूब्रिकेंट्स पर हुई ये रिसर्च
दुनियाभर में कंडोम आमतौर पर सेक्‍सुअल ट्रांसमिटेड बीमारियों को रोकने और गर्भधारण से बचने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। लेकिन हाल ही में इसे लेकर जो स्टडी सामने आई है वो चौंकाने वाली है। स्‍डडी के मुताबिक कंडोम और ल्यूब्रिकेंट्स बनाने वाले कई अच्छे और जाने-माने ब्रैंड के प्रोडक्ट्स में हानिकारक कैमिकल पाए गए हैं। जीं हां, कंडोम और ल्यूब का इस्तेमाल करने वाले लोगों में कैंसर और इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है। ऐसा दावा इस रिसर्च में किया गया है।

कंडोम और ल्यूब में पाए गए हानिकारक कैमिकल : हाल ही में एंनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी द्वारा एक स्टडी की गई, जिसमें पाया गया कि कंडोम और ल्यूब्रिकेंट्स बनाने वाले कई अच्छे और जाने-माने ब्रैंड के प्रोडक्ट्स में हानिकारक कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। स्टडी के मुताबिक इन्हें बनाने में PFAS (15 हजार सिंथेटिक कैमिकल का समूह) का इस्तेमाल किया जाता है। कई अल्ट्रा थिन कंडोम और जेली वाले ल्यूब्रिकेंट्स के ब्रैंड में इन कैमिकल्स के पाए जाने की पुष्टि हुई है। PFAS का इस्तेमाल कंडोम में आमतौर पर उसकी नमी और लिक्विड को बरकरार रखने के लिए किया जाता है।

PFAS से होने वाले अन्य नुकसान: इन कैमिकल्स के संपर्क में आने से न केवल पुरुषों बल्कि, महिलाओं की शरीर को भी नुकसान पहुंच सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो यह PFAS के संपर्क में आने से स्पर्म काउंट पर असर पड़ता है, जिससे इनफर्टिलिटी हो सकती है। PFAS के संपर्क में आने से लिवर डैमेज होने के साथ ही थायराइड भी हो सकता है। यह कैमिकल कई बार इम्यूनिटी कमजोर करने के साथ ही अन्य समस्याओं का भी कारण बन सकता है।

क्‍या कंडोम से हैं कैंसर का खतरा : PFAS को लेकर पहले भी कई स्टडी हो चुकी हैं, जिनमें साबित होता है कि इसके संपर्क में आने से कैंसर की रिस्‍क बढ़ सकती है। यह कई बार टेस्टिस के कैंसर के साथ-साथ किडनी के कैंसर का भी कारण बन सकता है। कुछ मामलों में इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से इनफर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। इस कैमिकल के संपर्क में आने से प्रोस्टेट कैंसर के साथ-साथ ब्रेस्ट कैंसर का भी जोखिम बढ़ जाता है। इससे एंडोमेट्रियल कैंसर के अलावा थायराइड कैंसर भी हो सकता है।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
भूस्खलन के बाद वायनाड में राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर क्यों मचा बवाल?