सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Black money, Notbandi, BSF, FICN
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 नवंबर 2016 (16:12 IST)

नोटबंदी से एफआईसीएन को लगा झटका : बीएसएफ

नोटबंदी से एफआईसीएन को लगा झटका : बीएसएफ - Black money, Notbandi, BSF, FICN
शिलांग। नोटबंदी से बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से चोरी-छिपे मेघालय में जाली भारतीय मुद्रा नोटों (एफआईसीएन) का रैकेट संचालित करने वाले लोगों को झटका लगा है।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस महीने के शुरुआत में नोटबंदी के बाद से राज्य में बीएसएफ द्वारा जाली भारतीय नोट जब्त किए जाने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। बांग्लादेश की मेघालय के साथ 443 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।
 
उन्होंने बताया कि इस साल बल ने 63,500 जाली मुद्रा जब्त की, लेकिन नोटबंदी के बाद से सीमा पर अतिसंवेदनशील स्थानों की कड़ी निगरानी और केन्द्र द्वारा किए गए प्रमुख आर्थिक फैसले के कारण कोई जब्ती नहीं की गई है।
  
अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना से मिली जानकारी से पता चलता है कि नोटबंदी के कारण एफआईसीएन रैकेट संचालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संगठन की योजना ऐसे नोटों को बाजार में चलाना और देश को अस्थिर करना है।
 
उन्होंने बताया कि बीएसएफ अतिसंवेदनशील के रूप में पहचान किए गए इलाकों की कड़ी निगरानी कर रही है, ताकि सरकार द्वारा 500 रुपए के नोटों के कुछ स्थानों पर दिए गए इस्तेमाल की छूट का रैकेट संचालक लाभ ना उठा सकें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छोटा शकील से ली स्वामी चक्रपाणि की हत्या की सुपारी