शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP's important meeting begins, many ministers including Nadda-Shah present
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 जून 2021 (12:11 IST)

मिशन 2020: भाजपा की अहम बैठक शुरू, नड्डा- शाह समेत कई मंत्री मौजूद

मिशन 2020: भाजपा की अहम बैठक शुरू, नड्डा- शाह समेत कई मंत्री मौजूद - BJP's important meeting begins, many ministers including Nadda-Shah present
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू भी शामिल होंगे। सूत्रों का ऐसा कहना है कि इस बैठक में आगामी पांच राज्यों के चुनाव और संगठन पर चर्चा होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सहयोगियों के साथ बैठक की थी। पीएम निवास पर हुई इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे थे।

सूत्रों के अनुसार नरेंद्र मोदी विगत दो वर्षों में विभिन्न मंत्रालयों में हुए कामकाज का लेखा-जोखा ले रहे हैं और कई मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। नड्डा भी इस कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें
ट्वीट कर बोले राहुल गांधी, हम सत्याग्रही किसानों के साथ