• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP's Central Election Committee held a meeting regarding candidates
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अप्रैल 2023 (20:54 IST)

Karnataka Election : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर होगा फैसला

Karnataka Election : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर होगा फैसला - BJP's Central Election Committee held a meeting regarding candidates
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को बैठक की।

संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा सीईसी के अन्य सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए।

सीईसी के अंतिम निर्णय लेने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संभावितों नामों की सूची को लेकर पिछले कुछ दिनों में बैठकें कीं। कर्नाटक में फिर से सत्ता में आने का प्रयास कर रही भाजपा ने 224 सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कर्नाटक में सत्ता में वापसी का भरोसा जताया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुंछ में घुसपैठ करते 1 आतंकी ढेर, 2 जख्मी हालत में 8 घंटों की मशक्कत के बाद जिन्दा पकड़े